शहर को मात देगा पटौहा का मनरेगा पार्क

गोला / जोखन प्रसाद   |     गोला ब्लाक के पटौहा ग्रामसभा मे खाली पडे लगभग 80 डिसमिस भूमि पर मनरेगा पार्क विकसित करने का कार्य किया जा रहा है जिसकी अनुमानित लागत आठ लाख रुपए है इसके तहत तालाब, पौधरोपण, बोटिंग, फेसिंग, सहित तमाम कार्य किए जाने की योजना है जो शहरों मे बने पार्क को मात देने का कार्य करेगी
मनरेगा पार्क की परिकल्पना को साकार करने का कार्य खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल ने किया है जिसमे उनके इस परिकल्पना को मूर्त रुप देने मे विशेष सहयोग मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर का है शुक्रवार को इस परियोजना का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त श्रम रोजगार उमेशचंद तिवारी ने प्रांगण मे हरिशंकरी के पौधे का रोपण करके किया हालांकि कि इस परियोजना की शुरुआत सीडीओ महोदया द्वारा स्वंय किया जाना था लेकिन कुछ कारणों से वे अनुपस्थित रहीं  ।

उपायुक्त महोदय ने बातचीत के दौरान बताया कि मनरेगा पार्क के बन जाने से ग्रामसभा की जमीन का संरक्षण हो सकेगा तथा क्षेत्र के लोगों के लिए मनोरंजन का साधन भी बनेगा और पार्क निर्माण मे चारो तरफ सघन वन लगाया जाएगा जिससे जैव विविधता को बढाव मिलेगा और बीच मे पार्क का निर्माण होगा जिसमे आसपास के लोगों के बैठने तथा पिकनिक स्पोर्ट की व्यवस्था होगी पार्क के मध्य मे बनाई जा रही तालाब मे बोटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी उसमे फाउंटेन पार्क के रुप मे भी विकसित किया जाएगा मनरेगा पार्क के शुभारंभ दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्रम रोजगार उमाशंकर तिवारी के साथ खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश दूबे, सचिव दिलिप शुक्ला, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंटू चंद, तकनीकी सहायक हरिकेश यादव एंव आरके सिंह आदि लोग उपस्थित रहे  ।