कोरोना का फटा बम जेल कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव 

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  गोला थाने से जेल भेजे गए कैदी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है यह सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया , थाने में तैनात जवान व कर्मचारी सहम गए गिरफ्तार करने गई टीम को एहतिहातन होम क्वारंटाइन कर दिया गया और नगर पंचायत कर्मचारियों से थाना परिसर को सैनिटाइज किया गया बीते 7 जुलाई को थाना क्षेत्र के चाड़ी गांव निवासी व दहेजहत्या व उत्पीड़न का आरोपित 25 वर्षीय मोनू राय को पकड़कर पुलिस टीम थाने लाई पुलिस सूत्रों का कहना है कि रातभर उन्हें छाने के लाकप में रखा गया और दूसरे दिन 8 जुलाई को चालान किया गया , उनकी जिला जेल के अस्थाई बैरक में कोरोना जांच हुई थी ।

उसके बाद उन्हें जिला जेल के मिलेनियम बैरक में रखा गया था उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने पर उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया इस खबर सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया उनको गिरफ्तार करने वाले दारोगा राजेश यादव व आलोक राय के साथ ही अन्य महिला व पुरूष जवानों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया उसके बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों से थाने को सैनिटाइज कराया गया दूसरी ओर थाना परिसर में अनावश्यक प्रवेश निषेध कर दिया गया आलम यह है कि थाना परिसर में चाय पहुंचाने से भी दुकानदार कतरा रहे हैं इस संबंध में कोतवाल हेमेंद्र पांडेय का कहना है कि आरोपित के धड़-पकड़ में शामिल लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है एहतिहात बरती जा रही है ।