महाराष्ट्र के सोलापुर में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने अपने सपरिवार किया आत्महत्या 

सोलापुर | एक तरफ कोरोना लोगो की जान ले रहा है तो वही आये दिन लोग तंगी से आकर आत्महत्या कर रहे है ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रकाश में आया है जिसमे एक 37 वर्षीय युवक ने पहले पत्नी और दो बच्चों की हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी यह घटना सोमवार देर रात की है पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है , फौजदार चावड़ी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संजय सालुंखे ने बताया कि युवक की पहचान अमोल जगताप के रूप में हुई है जांच में सामने आया है कि अमोल एक होटल चलाता था और लॉकडाउन की वजह से उसका होटल बंद हो गया था यह भी सामने आया है कि युवक पर बैंक का कई लाख का कर्ज था  | 

गौरतलब है कि अमोल जगताप अपनी पत्नी मयूरी (27), बेटे आदित्य (7) और आयुष (4) के साथ ओल्ड पुणे-नासिक नाका के पास किराए के मकान में रहता था अमोल ने गला दबाकर पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की इसके बाद खुद फांसी लगा ली मंगलवार सुबह जब काफी देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी दरवाजा तोड़ने पर एक कमरे से चारों के शव बरामद हुए , जांच के दौरान पुलिस को अमोल के हाथों लिखा एक सुसाइड नोट मिला जिसके आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या और आर्थिक तंगी से घटना को अंजाम देना मान रही है पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस के हाथ कुछ और सुराग लग सकते हैं जांच में यह भी सामने आया है कि अमोल ने कुछ लोगों से कर्ज भी लिया था जिसके वजह से आत्महत्या किये ।