कोरोना का फूटा बम पत्रकार सहित नौ मिले पॉजिटिव

पत्रकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कई पत्रकारों में खौफ हुए स्वयं हुए क्वारंटीन

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक बड़हलगंज में मंगलवार को आयी रिपोर्ट में नौ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है , इस बात की पुष्टि होते ही स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया और पॉजिटिव आये लोगो तक पहुच कर उनको इलाज के लिए जिला पर भेजने के साथ साथ परिजनों व सम्पर्क मे आये लोगो को क्वारनटाइन  कराया , प्राप्त सुचना से बड़हलगंज में मंगलवार को नौ लोगो की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी , जिसमे कस्बे के एक पत्रकार , थोक कपड़े के दूकान पर काम करने वाले दो कर्मचारी , तिवारीपुरमुहल्ला के दो लोग , ग्राम पंचायत बेईली के दो लोग , ग्राम सभा महुलिया पोयल का एक व्यक्ति व एक व्यक्ति चिल्लूपार का कोरोना पॉजिटिव मिला है , पत्रकार से सम्पर्क मे रहने वाले लोग रिपोर्ट आते ही स्वयं क्वारंटाइन हो गए , उपजिलाधिकारी गोला राजेन्द्र बहादुर ने बताया कि पॉजिटिव आये लोगो को सरकारी एम्बुलेंस से जिला पर इलाज के लिए भेज दिया गया और जहाँ जहाँ मिले है वह एरिया सील करवा रहा हूं , उन लोगो के परिवार को क्वारनटाइन करा दिया गया है साथ ही जो उन लोगो के सम्पर्क में आये थे उन्हें भी क्वारनटाइन होने के लिए हिदायत दे दिया गया है , स्थानीय प्रशासन स्वास्थ्य विभाग व पुलिस पूरी तरह सतर्क है |