कोरोना के बढ़ते संक्रमण से पुलिस हुई सख्त 10 नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बिल्थरारोड / बलिया । कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क न लगाने ,सोशल डिस्टेंस न बनाने आदि कि मामले में उभांव पुलिस ने ग्राम पंचायत मुबारकपुर के 10 नामजद व 15-20 अज्ञात के विरुद्ध भादसं0 की धारा 188/269 व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है , प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार की शाम करीब 5.30 बजे उभांव थाने के उप निरीक्षक लालजी पाल अपने हमराहियों के साथ सरकार वाहन संख्या यूपी 60 जी 0229 से गश्त पर निकले थे , उसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम मुबारकपुर में ग्राम के कुछ लोगो के द्वारा लोहिया बन्धु संत विद्यालय के प्रागड़ में विना मास्क लगाये शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का पालन न करते हुए घारा 188 आईपीसी का उलंघन पाया गया ।

इसके अलावे वर्तमान समय में प्रचलित कोरोना महामारी संक्रमण को बढ़ावा देने हेतु एकत्रित हैं , तथा आपस में विना दूरी बनाये एक दूसरे से अनावश्यक वाद विवाद भी कर रहे हैं इससे सोशल डिस्टेंस का उलंघन पाया गया था इस लिए पुलिस द्वारा 10 नामजद व 15-20 अज्ञात के विरुद्ध भादसं0 की धारा 188/269 व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कर रही है , पुलिस ने इन्ही नामजद अभियुक्तों में 5 का शांति भंग की आशंका में घारा 151/107/116 सीआरपीसी में चालान भी किया गया है ।