महराजगंज क्वारंटीन सेंटर का जायजा लेते जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार

महाराजगंज /  आकाश अग्रहरि  ।    नौतनवा महाराजगंज पूरे विश्व में फैले करोनो वायरस के संक्रमण से 21 दिन देशव्यापी लाकडाउन में भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर पर लगभग 300 नेपाली नागरिकों के फंस जाने पर प्रशासन ने नौतनवां मे तीन विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर बनाकर रखा है ,
उक्त क्वारंटीन सेंटर पर गुरुवार को महराजगंज के जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान बार्डर पर फंसे नेपाली नागरिकों से मिलकर उनकी समस्या की जानकारी लिये ।
पत्रकारों वार्ता में जिलाधिकारी ने बताया कि क्वारंटीन में रह रहे नेपाली नागरिकों से मुलाकात किया गया नेपाली नागरिकों का कहना है कि यहा के प्रशासन और व्यापारियों एवं नागरिकों द्वारा हर सुविधा मुहैया कराया जा रहा है , खाने पीने कि कोई दिक्कत नही है  डाक्टरों कि टीम द्वारा हम सभी लोगों का बराबर स्वास्थ्य चेकप किया जा रहा है , जिलाधिकारी ने आगे बताया कि जिले में सिर्फ 6 ही कोरोना पाजिटिव पाये गये है , उन सभी गांवों को सील कर दिया गया है , जहां से कोरोना पाजिटिव मिले थे ।