महंगा सामान खरीदने को ग्राहक मजबूर, ओवररेट लगातार जारी

भदोही । लाॅकडाउन मे दुकानदारो की ओवर रेटिंग रोकने में प्रशासन व खाद्य विभाग फिलहाल नाकाम है , प्रमुख खाद्य सामग्री सब्जी का रेट निर्धारित होने के बाद भी दुकानदार ग्राहकों से मनमानी कीमत वसूल रहे हैं , मगर क्षेत्र के अफसर दुकानों की मनमानी रोकने में फेल नजर आ रहे हैं ?
महामारी की रोकथाम के लिए घोषित लॉक डाउन में प्रशासन की ओर से सामान्य परिवारों को सहूलियत देने के लिए प्रमुख खाद्य पदार्थ 70 रु प्रति किलो बिकने वाला पेठा 100 प्रति किलो , 80रु प्रति किलो बिकने वाली दाल 100 रु प्रति किलो, 400 रु प्रति किलो के बिकने वाली सुपारी 800 से ₹900 प्रति  किलो बिक रही है , जबकि खाद्य पदार्थो की कीमतें निर्धारित की गई हैं , प्रशासन ने निर्देश दिया था कि निर्धारित कीमत से अधिक लेने वाले दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी बावजूद इसके दुकानदार सामानों की कीमत मनमाने तरीके से वसूल रहे हैं ।
जिससे सामान्य परिवार के लोग परेशान हैं दुकानदार ग्राहक से साफ बोल देता है कि अधिक कीमत देकर सामान खरीदना है तो ठीक , नहीं तो आगे बढ़ जाओ , तहसील क्षेत्र के भदोही के सुरियावां , मोढ़ , आदि कस्बों के अधिकतर दुकानदार दाल से लेकर मसालों तक में अधिक कीमत ले रहे हैं , लाॅक डॉउन में जो सामानों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है कस्बों के दुकानदार ऐसे सामान भी खुलेआम बेच रहे हैं , इसके लिए दुकानदार ग्राहकों से दोगुनी कीमत वसूल रहे हैं , इन दुकानदारों के आगे अफसरों के निर्देश बौने नज़र आ रहे हैं , जबकि आम आदमी फुटकर दुकानों पर ऊंचे दामों पर सामान खरीदने को मजबूर है ।