कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए रा.स्‍व.संघ जनकल्‍याण समिती ने मनपा के मदद के लिए बढ़ाया हाथ

ठाणे ।  कोरोना कोविड 19 महामारी के विरुद्ध लड़ने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनकल्याण समिति ने नागरिकों व मनपा के सहयोग करने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया है , इस महामारी से लड़ाई लंबे समय तक चलने वाली है , इस संकट को देखकर संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपने जान की बाजी लगाकर हॉटस्पॉट जोन में जाकर सर्वेक्षण करना और मरीजों के जांच करने के लिए फीवर क्लिनिक की शुरुआत किया है ।

संस्था के पदाधिकारी से बातचीत के दौरान बताया कि इन खतरनाक जोन में जाने से पहले कार्यकर्ताओं को इस कार्य के लिए ट्रेनिंग दिया गया है , हॉटस्पॉट जोन में नागरिकों के जांच करने के लिए पीपीईकिट को पहनकर करते हैं , एक बैच सात दिनों तक कार्य करती है इनको रहने व खाने की सुविधा संस्था की ओर से किया गया है ,  इसके बाद 14 दिनों तक क्वारनटाइन होते हैं , संस्था यह कार्य नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से करते रहेगीं ।