थुभा मोहन गांव के प्रधान प्रतिनिधि सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी रसड़ा को सौंपा ज्ञापन 

बलिया |      बलिया जिले के विकासखंड चिलकहर क्षेत्र के थूबा मोहन गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिरुद्ध यादव सहित सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने रसड़ा तहसील पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें गांव के लोगों ने कहा कि कोटे की उचित दर विक्रेता का निधन 30 अगस्त 2020 को हो गया जिसकी रिक्त दुकान नियमानुसार खुली बैठक में आवंटित होनी चाहिए ना कि उप जिलाधिकारी कार्यालय रसड़ा में पत्रांक संख्या 1044 के अनुसार , रिक्त दुकान की आवंटन हेतु तहसील स्तरीय समिति की बैठक दिनांक 10-11-2020 को 11:00 बजे तहसील कार्यालय रसड़ा में बुलाई गई जो कि नियम संगत नहीं है ऐसी स्थिति में ग्राम सभा में खुली बैठक बुलाकर विक्रेता की दुकान का चयन किया जाना चाहिए , अतः सभी ग्राम वासियों और प्रधान प्रतिनिधि ने उप जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से कहा कि खुली बैठक ग्राम सभा में जनता के सामने करके उचित दर विक्रेता की दुकान नियमानुसार आवंटित करें , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम सभी ग्रामवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार उप जिलाधिकारी होंगे , पत्रक सौंपने वालों में कुबेर नाथ यादव , सुरेंद्र यादव , नीरज राजभर , राज कुमार राजभर , मनोज राजभर , शेषनाथ यादव , हनुमान यादव , आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे    |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा