क्लस्टर योजना के 6 वें प्रारूप को उच्चाधिकार समिति ने दी मंजूरी

वरिष्ठ संवाददाता
ठाणे |  ठाणे महानगरपालिका द्वारा तैयर किये गए क्लस्टर के 6 वें प्रारूप को आखिरकार बुधवार को आयुक्त संजीव  जायसवाल की अध्यक्षता में उच्चाधिकार समिति ने वस्तृत चर्चा के बड़ा मंजूरी दे दि है ,  इससे अब ठाणे में क्लस्टर योजना के अमल में लाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है |

 

आपको बता दें कि ठाणे शहर के लिए क्लस्टर योजना का कुल 44 प्रारूप तैयार किया गया है ,  जिसमें करीब 1489 हेक्टर क्षेत्र इस योजनातंर्गत विकसित किया जाने वाला है , ऐसे में पहले चरण में कोपरी, राबोडी , टेकडी बंगला, हाजुरी, किसन नगर और लोकमान्यनगर इन छह प्रारूपों के माध्यम से तक़रीबन 316.63 हेक्टर क्षेत्र विकसित किया जाएगा |


जिसमें से 93.15  क्षेत्र रास्तों और आरक्षण के रूप में दर्शाया गया है , बुधवार को उच्चाधिकार समिति की एक बैठक आयुक्त संजीव जायसवाल ने बुलाई थी , जिसमे निवासी उपजिलाधिकारी शिवाजी पाटिल, शहर व् नियोजन अधिकारी प्रमोद निंबालकर, कोकण विभाग के नगर रचना विभाग के सह संचलाक, ट्राफिक विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, म्हाडा के कार्यकारी अभियंता आदि सदस्य मौजूद थे |

इस दौरान कोपरी, राबोडी, लोकमान्य नगर, किसननगर और टेकडी बंगला इन छह जगहों पर लागु होने क्लस्टर योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया , इस दौरान बैठक में सरकारी जमीन पर बने घरों की मालिकाना हक उपलब्ध करके देने के विषय के संदर्भ में चर्चा हुई , साथ ही इन जमीनों पर बने गह्रों का मालिकाना हक देने के लिए राज्य सरकार के पास सिफारिश किये जाने पर भी मुहर लगाया गया |

इसके साथ-साथ हजुरी और राबोडी इन दो पुनरूत्थान प्रारूप में तालाब को पुनरूज्जीवन करने को लेकर भी सदस्यों ने जोर दिया , इसके आलावा वर्तमान स्थिति में अस्तित्व वाली जमीन का उपयोग, अस्तित्व वाली सुविधा, और पुनरूत्थान प्रारूप में समाहित किया गया है
और इसके द्वारा किये गए प्रावधान के अनुसार ही सुविधा उपलब्ध कराने तथा मंजूर विकास योजना में जो ना विकास क्षेत्र अथवा आरक्षित क्षेत्र उसे वैसे रखने को लेकर सभी सदस्यों ने अपना सुझाव दिया है |