शहर मेंं अवैध निर्माणों पर आई आफत

ठाणे | ठाणे शहर में इस समय अवैध निर्माणों के खिलाफ व्यापक तोड़क कार्रवाई की जा रही है ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माणों को जमींदोज किया जा रहा है इसी क्रम में मनपा प्रशासन के तोड़ू दस्ते ने १५ अवैध निर्माणों को एक ही दिन में तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है हाल के वर्षों में यह अपनी तरह की पहली आक्रामक तोड़क कार्रवाई कही जा रही है |

आपको बता दे कि माजिवाड़ा – मानपाड़ा प्रभाग समिति अंतर्गत वाघबिल गांव के साथ ही कावेसर वाघबिळ स्थित स्वस्तिक रेगालिया बिल्डिंग के पीछे पांच अवैध आरसीसी गाले जमींदोज किए गए , इसके साथ ही बालकूम पाड़ा नं. में भी अवैध निर्माणों को जमींदोज किया गया , कलवा प्रभाग समिति अंतर्गत खारीगांव में तल अधिक छह मजली इमारत में छह कमरे के अवैध निर्माण तोड़े गए , इसके साथ ही दिवा प्रभाग समिती अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 29 में अजीम मुकरी की तीन मंजिली इमारत में किए गए अवैध निर्माण और तीन आरसीसी स्लैब को तोड़ा गया , वहीं वर्तकनगर प्रभाग समिती में स्थित हँगआउट हुक्का पार्लर और साई सम्राट लॉज के अनधिकृत बांधकाम को भी जेसीबी मशीन की सहायता तोड़ा गया , उक्त तमाम तोड़क कार्रवाई अतिक्रमण नियंत्रण व निष्कासन विभाग की उप आयुक्त अश्विनी वाघमळे के मार्गदर्शन में अतिक्रमण निष्कासन विभाग के सहायक आयुक्त फारुख शेख , सहाय्यक आयुक्त कल्पिता पिंपळे , प्रणाली घोंगे , अलका खैरे और सचिन बोरसे की अगुवाई में की गई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *