खंडित मूर्ति को वृक्षों और रास्ते पर नीचे रखना भगवान का अनादर 

ठाणे |        देवी देवताओं की फोटो व मूर्ति को अपने व्यावसायिक और घरों में पूजा अर्चना करने के लिए लाते हैं लेकिन उसी देवी देवताओं की मूर्ति – फोटो को खंडित हो जाने पर किसी भी पेड़ या रास्ते पर रखकर चले जाना हम लोग अपने धर्म व आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं वहीं अपने स्वच्छता अभियान के तहत शिवशांति प्रतिष्ठान व संस्कार एज्युकेशनल एण्ड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उपवन के पायला देवी परिसर में स्थित कृत्रिम तालाब को सफाई करने के साथ ही वृक्षों के नीचे बिखरे पड़े देवी देवताओं की मूर्ति और फोटो को कृतिम तालाब के एक छोर पर खुदाई कर आचार्य राममिलन शुक्ला के मुखारविंद से मंत्रोच्चारण करवाकर विसर्जित किया गया , साथ ही संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह देवी देवताओं की मूर्ति और फोटो की यह दुर्दशा देखकर सभी ठाणेकरों से आग्रह किया की खंडित मूर्ति या फोटो को ऐसी स्थिति में रखकर नहीं जाए , उन्होंने कहा कि संस्था जल्द ही जिला प्रशासन व मनपा प्रशासन से इसके निवारण के लिए मांग करेंगे , इस अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक रमेश शर्मा , मनोज यादव , मनपा मुकादम प्रशांत कांबले , श्रवण व कर्मचारी कैलाश खाडेकर तथा गोपाल ठाकुर , प्रशांत दलाई , धर्मेंद्र विश्वकर्मा , दानिश , अमोद , रितेश , आदर्श , राज , गौतम , अमन आदि उपस्थित थे           |