सालों से खंडित पादचारी पूल का हुआ शुभारंभ 

ठाणे |       ठाणे शहर के वागले इस्टेट स्थित किसन नगर – पडवल नगर आदि क्षेत्रों को जोड़ने वाले पादचारी पूल का रखड़ा निर्माण कार्य पूरा हुआ , पिछले कई साल से इसकी दयनीय स्थिति थी , जिसके कारण नागरिकों को आने जाने के लिए तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इस पुल के निर्माणाधीन होने के कारण राहीवासियों को बहुत राहत मिली हैं इस पुल का शुभारंभ पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों किया गया , किसन नगर – पडवल नगर को जोडने वाले इस पुल का निर्माण 1986 को हुआ था लेकिन प्रतिदिन 10 से 12 हजार नागरिकों के आवागमन के साथ ही विद्यालय , महाविद्यालयों के विद्यार्थी और अन्य नागरिक पुल का उपयोग करते थे लेकिन बहुत समय से पुल दुरुस्त न होने तथा पुल जुना होने से पुलपर बहुत सी दुर्घटनाएं घटित होने लगी , शुरुवात के समय मे बहुत से नगरसेवकों ने इस पुल की मस्मत करवाई लेकिन कुछ समय बाद पुल पुनः खराब हो जाता था , जिसके बाद नगरसेवक राम रेपाळे ने पुल को दुरुस्त कराने का काम शुरू किया तथा उन्होंने कहा कि महापालिका चुनाव में शिवसेना ने यह पुल के निर्माण का आश्वासन दिया था , जिसे 2021 में ही निर्माण कर दिया गया तथा नागरिकों की सुविधा के लिए इसे शुरू भी कर दिया गया तथा उन्होंने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिसर पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के मतदान संघ में आता है तथा मतदाताओं को दिए वचन को शिवसेना सदैव पूर्ण करती है शिवसेना द्वारा किए गए इस कार्य की सभी नागरिकों ने खूब सराहना की , इस अवसर पर महापौर नरेश म्हस्के , नगरसेवक राम रेपाले , नगरसेवक प्रकाश शिंदे , नगरसेविका एकता भोईर , नगरसेवक योगेश जानकर , नगरसेवक दीपक वेतकर के साथ तमाम नागरिक उपस्थित थे         |