खजनी तहसील क्षेत्र सरबसी गांव में मिला कोरोना सन्दिग्ध

जोखन प्रसाद / गोरखपुर   ।  उत्तरप्रदेश स्थित गोरखपुुुर जिलेे के  खजनी तहसील क्षेत्र बॉसगाव थाना अंतर्गत हरनही चौकी के सरबसी गांव में कोरोना सन्दिग्ध को देख हड़कम्प मच गया ,19 मार्च को लुधियाना से घर पहुँचा कोरोना सन्दिग्ध नाम काल्पनिक घर पर शांत मार बैठ गया था , परिवार ने किसी को सूचना नहीं दिया , आज हालत अपनी नाजुक देख किसी तरह खजनी के निजी हास्पिटल चिकित्सक डॉ डीके सिंह के वहाँ पहुँचा  ।

हास्पिटल पहुँचते ,निजी चिकित्स्क खांसी तेज बुखार जुखाम से लथपथ हाल में मरीज को देख अवाक रह गया , कोरोना सन्दिग्ध देख किसी तरह से सुरक्षा बनाये उसके रिपोर्ट देखे , जिसमे जांच हुई है लेकिन रिपोर्ट क्लियर नही हो पा रहा , लक्षण पूरा कोरोना पॉजीटिव का दिखा आनन फानन में चिकित्सक सभी कंट्रोल रूम फोन कर सूचना भेजे , पीड़ित मरीज किसी से बात करने को तैयार नहीं है , अब हम नही बचेंगे कह कर केवल बिलाप कर रहा , लुधियाना में इलाज के दौरान भाग आने की बात बता रहा है , गांव में मरीज को देख हड़कम्प मचा हुआ है ।

कोई बाहर गांव में निकलने का हिम्मत नही कर पा रहा लोग सुरक्षित जगह ले जाने के लिए लगातार फोन पर फोन कर रहे है , दहशत में पूरे गांव को चिंता की लकीरें देखु जा रही है अभी यह समाचार मिला है ।