खण्ड विकास अधिकारी ने आजीविका मिशन जय माता दी सिलाई केन्द्र का किया उद्घाटन

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      गोला विकास खण्ड के ग्राम सभा नीबी दुबे में सोमवार को आजीविका मिशन के तहत जय माता दी सिलाई केंद्र का खण्ड विकास अधिकारी गोला सुनील कुमार कौशल ने फीता काटकर किया उद्घाटन इसके पश्चात महिलाओं द्वारा स्कूल ड्रेस सिलाई का कार्य शुभारंभ हुआ इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी कौशल ने महिलाओं को स्कूल ड्रेस सिलाई कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समाज में आगे बढ़ने के लिए आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक अच्छा मौका है और आगे अगर कहीं भी कोई समस्या आती है तो हमें अवगत जरूर कराएं जिसका जो भी होगा हमारे तरफ से समाधान तुरंत किया जाएगा साथ ही इस मिशन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है जिसमें सभी स्कूल ड्रेस सिलाई केंद्र के लीडर को जोड़ा जाएगा ताकि उनकी समस्या का समाधान करने में आसानी हो सके केंद्र को जय माता दी स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत नीबी दुबे की तीन समूहों की 10 महिलाओं द्वारा यह कार्य संचालित किया जाएगा जिसमें नीलम दुबे लीडर के रूप में कार्य करेंगी मौके पर प्रमुख रूप से ए.डी.ओ. , आई.एस.बी. मिर्जा इरफान , बेग ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रशांत कुमार गौतम , ब्लॉक मिशन प्रबंधक ( आजीविका ) शैलेंद्र कुमार सिंह व समूह की महिलाएं मौजूद रहीं  |