खमरिया में मारपीट में घायल अधेड़ की मौत , पुलिस पर लापरवाही का आरोप

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे थाना औराई के खमरिया चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत खलवापुर निवासी अधेड की रविवार की रात इलाज के दौरान मौत , परिजन इस घटना में पुलिस की लापरवाही मान रहे है , जानकारी के मुताबिक खलवापुर निवासी निरहू का दूसरा पुत्र नान्हक (43) जो ट्राली साइकिल चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था , पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में पडोसियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया था , और रविवार की रात नान्हक की मौत हो गई , मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया , नान्हक को तीन बेटे और दो बेटियां है ।
वही परिजनो का आरोप है कि खमरिया चौकी पुलिस की लापरवाही से ही यह घटना घटित हुई है , क्योकि नान्हक और उसके परिजन पुलिस को कई बार इस मामले की जानकारी दी लेकिन पुलिस पता नही किस वजह से इस पर ध्यान नही दि और विवाद बढता ही चला गया और मारपीट हुई तथा नान्हक की मौत भी हो गई , पुलिस के रवैया को लेकर परिजनों में काफी नाराजगी है , सोमवार को मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , और इस घटना को लेकर क्षेत्र मे लोग तरह – तरह की चर्चा कर रहे है ।