खमरिया में सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ खोला मोर्चा

औराई , भदोही  ।  एक बार फिर नगर पंचायत खमरिया के सभासदों ने अध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है इस बार सभासदों ने आरोप लगाया कि खमरिया के वार्ड नंबर 10 बरतर मे ईश्वरचंद मोर्य के मकान के बगल से इंटरलॉकिंग सड़क बनी है उसमें नाली नहीं बनी है जबकि नई नाली का भुगतान कराया जा रहा है इसी तरह उसी वार्ड में मन मंगल मौर्य के मकान के सामने गली में इंटरलॉकिंग निर्माण का कार्य हो चुका है जिसमें नाली नहीं गई बनाई गई है इसमें भी नई नाली का भुगतान कराया जा रहा है इसी तरह वार्ड नंबर 6 पकड़ीत्तर में लगभग 400 मीटर नाला का निर्माण विभिन्न ठिकेदार द्वारा किया जा रहा है जिसमें रद्दी ईट का प्रयोग कर खराब गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराया जा रहा है   |
इस निर्माण को रोकने के लिए जिलाधिकारी भदोही, मंडलायुक्त विन्ध्यातल मंडल , उपजिलाधिकारी औराई ,अवर अभियंता नगर पंचायत खमरिया तथा अधिसासी अधिकारी नगर पंचायत खमरिया को निर्माण कार्यो का भुगतान रोकने के लिए आग्रह किए हैं सभासदों ने आरोप लगाया कि उप जिलाधिकारी औराई के व्हाट्सएप पर वीडियो फोटो भेज कर फोन पर भी शिकायत किया गया है फिर भी निर्माण हो रहा है कार्रवाई नहीं हुआ बल्कि ठेकेदार द्वारा और तेज गति से निर्माण कार्य कराया जा रहा है शिकायतकर्ता सभासदों में राकेश द्विवेदी, मैनुद्दीन अंसारी, राहुल शुक्ला, शेषमणि मौर्या, अमरेश यादव, रिजवान अंसारी सहित अन्य लोगों रहेे   ।