गोपीगंज में व्यापारियों ने चीन के सामानों का बहिष्कार करने का किया आह्वान

भदोही  ।   गोपीगंज में आज नगर उद्योग भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने गोपीगंज स्थित छोटी चौराहे पर स्वदेशी अपनाओ चीनी सामान बहिष्कार करो के नारे के बीच आज चाइनीज सामानों इलेक्ट्रॉनिक एवं मोबाइल का भारी संख्या में जखीरा आग के हवाले करते हुए विरोध में नारे लगाये और जनता से चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आवाहन किया गोपीगंज नगर उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में जुटे उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनता ने व्यापारियों के साथ संयुक्त रूप से चीनी सामानों का बहिष्कार किया और इलेक्ट्रानिक उपकरण झालर विद्युत तकनीक से बने तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामानों मोबाइल हैंडसेट के साथ तमाम चाइनीज प्रोडक्ट को आग के हवाले करने के साथ चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए और भारतीय सैनिकों के शौर्य की सराहना करते हुए लद्दाख सीमा की रक्षा में भारतीय सैनिकों द्वारा चीनी सैनिकों को मारे जाने तथा अपने जान रकी बाजी खेलकर सीमाओं की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले भारतीय सैनिकों के सम्मान में आवाज बुलंद की और भारत जिंदाबाद के नारे लगाये तथा चीन को सबक सिखाने की केंद्र सरकार से मांग की इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष डां. घनश्याम दास गुप्ता, नगर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, गुड्डू राइन, संतोष कुमार गुप्ता, मनोज ईश्वरलाल बरनवाल सूरज दुबे गदीश गुप्ता आदि लोग शामिल थे  ।