बैंकों पर नही किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियां

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज थाना अंतर्गत कोविड 19 महामारी मे सोशल डिस्टेंसिंग का जो मानक सरकार द्वारा रखा गया है , उस पालन के अनुसार जो एडवाइजरी जारी किया गया कि इस महामारी से निजात पाने के लिए कम से कम 1 मीटर की दूरी का फासला होना चाहिए लेकिन पुलिस के मौके पर मौजूद होने के बावजूद भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कराया जा रहा है जो कि बैंकों में व वक्रांगी शाखाओं पर लंबी भीड़ लगी हुई हैं लेकिन पुलिस प्रशासन मुक बनी हुई है जो कि इस तरह की ढिलाई कोरोना महामारी को बढ़ने से कोई रोक नहीं पायेगा जबकि प्रशासन मौके पर मौजूद है फिर भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कराया जा रहा है  |

सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में पुलिस प्रशासन मुक

ऐसा लगता है कि लाक डाउन का और इस महामारी का कोई असर नहीं है जबकि समस्याएं रोज बढ़ती ही जा रही हैं लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए शासन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन एवं मास्क अनिवार्य किया गया है फिर भी पुलिस प्रशासन की ढीली रवैया से तंत्र सुचारू रूप से पालन कराने में असमर्थ हैं , यही हाल रहा तो रेड जोन होने से कोई नहीं बचा पाएगा एक भी संक्रमित व्यक्ति बैंक के आस-पास अगर आ गया तो जितने बैंक में ग्राहक आ रहे हैं सारे लोग पूर्णरूप महामारी के संक्रमण से संक्रमित हो जाएंगे इस वजह से जब तक सोशल डिस्टेंस का पालन सुचारू रूप से नहीं हो पाएगा तो महामारी से रोकथाम कैसे हो पाएगा इसके लिए पुलिस तंत्र विफल होता प्रतीत हो रहा है ।