खेल मैदान पर बन रही चारदीवारी के विरोध में उतरे ग्रामीण 

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |   गोला ब्लाक के अतरौला गांव में खेल के मैदान में ग्राम प्रधान द्वारा लगाई जा रही चारदीवारी का विरोध गांव के लोग कर रहे है , ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम , क्षेत्राधिकारी व खंड विकास अधिकारी को पत्रक सौंपकर चारदीवारी निर्माण रोकने की मांग की है , प्राप्त विवरण के अनुसार लगभग चार दर्जन लोगों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र में लिखा गया है कि ग्राम प्रधान द्वारा खेलकूद के मैदान में चारदीवारी बनवाना सर्वथा अनुचित है , यह गांव का ही नहीं अपितु गोला कस्बा का भी सबसे बड़ा मैदान है चारदीवारी लग जाने से इसके आकार में कमी हो जाएगी जबकि इस मैदान पर मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों की जनसभाएं होती हैं यही हैलीपैड का निर्माण होता है ,  निर्वाचन के समय वाहनों का रूकना , पोलिंग पार्टियों को रवानगी , मतपत्रों की गणना , कोरोना महामारी काल में क्वारंटाइन सेंटर जैसे अनेक कार्यो का संपादन होता है , वर्ष 1945 से इसी मैदान पर बगल में स्थित इंटर कालेज के छात्र प्रति वर्ष स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस मनाते है , एनसीसी का परेड होता है इसके अतिरिक्त इसी मैदान पर माध्यमिक विद्यालयों की जिला व तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होता है |

चारदीवारी के निर्माण से सभी सरकारी व गैरसरकारी कार्यो में बाधा उत्पन्न होगी , इतना ही नहीं चारदीवारी का निर्माण लोक निर्माण विभाग की भूमि में किया जा रहा है जो धन का अपव्यय मात्र है , इस मैदान के पीछे आवासीय कालोनी है इसी मैदान से होकर आवासीय कालोनी के लोग आते – जाते हैं मैदान पर चारदीवारी लग जाने से उन लोगों का आवागमन रूक जाएगा फिर वे किस रास्ते से निकलेंगे , इन लोगों ने चारदीवारी के बजट को ग्राम पंचायत के अन्य विकास कार्यो में खर्च करने की मांग की है , इस संबंध में एसडीएम राजेंद्र बहादुर का कहना है की अभी मैंने ग्रामीणों का पत्रक नहीं देखा है लेकिन अगर ग्रामीणों की मांग सार्वजनिक हित में है तो उनकी मांग पर विचार किया जाएगा , पत्रक सौंपने वालों में सदानंद यादव , नवीन नायक , हितेश यादव , दिव्यांशु तिवारी , नितिश राज , राहुल गुप्ता , सतेंद्र यादव , आनंद कुमार , भीम यादव , अभय यादव , राजन यादव आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे |