सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल से गांव गांव जनसंपर्क कर बाटा संदेश पत्र

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |   सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार का भ्रष्टाचार व महंगाई का विरोध करते हुए साइकिल रैली निकालकर गांव – गांव में जनसंपर्क कर सपा सरकार का संदेश पत्र वितरण किया , जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के पुर्व विधानसभा अध्यक्ष चिल्लूपार राजेश कुमार यादव ने गोला तहसील क्षेत्र के टड़वा और बहरापुर गाँव से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , साइकिल रैली का नेतृत्व राज किशोर यादव व बृजभान यादव ने किया |

कार्यकताओं द्वारा आह्वान संदेश पर्चा के साथ टड़वा  , बहरामपुर , राइपुर सहित आदि गांवों में जनसंपर्क कर जनता के बीच में सपा सरकार के कराए गए विकास कार्यों को संदेश पत्र के माध्यम से पढ़कर सुनाया और संदेश पत्र बांटा गया , इस मौके पर मौजूद जनता के बीच में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यादव ने कहा कि जनता इस महंगाई की बोझ को सहन नहीं कर पा रही अब समझ चुकी है कि हमें इस शासन में भ्रष्टाचार और महंगाई से छुटकारा मिलने वाला नहीं है अब यही जनता आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को दरकिनार करके विकास परक और विकाश करने वाली सरकार चाहती है जो यह केवल सपा सरकार ही दे सकती है क्योंकि सपा सरकार सभी वर्ग के लोगों के साथ समानता का व्यवहार करती है , रैली का नेतृत्व कर रहे द्वय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता कराह रही है क्योंकि बढ़े पेट्रोलियम पदार्थों के दाम और अराजकता दोनों चरम सीमा पर है इसे खत्म करने के लिए सपा सरकार को नेतृत्व पर लाना होगा , जनसंपर्क रैली में मनोज , संगम , इंद्रजीत , जसवंत , विकास , श्रीनाथ , ब्रह्मदेव , रामचंद्र , धर्मेंद्र , राकेश , रामप्यारे , शिवनारायण , हरिनारायण , बलई जनार्दन सहित आदि लोग शामिल रहे |