गबन का आरोप लगा मुख्यमंत्री से की शिकायत जांच की मांग

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  नगर पंचायत गोला के वार्ड नम्बर नौ के सभासद अशोक वर्मा ने नगर पंचायत के प्रशासक व कर्मचारियों पर स्ट्रीट लाइट व चाइना पट्टी को कम रेट मे क्रय करके अधिक कीमत दिखाकर भुगतान कर उसके धन का व्यक्तिगत उपयोग करने का आरोप लगाया है तथा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग कि है , उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत के प्रशासक व कर्मचारियों ने एसटीडी ओरिवा कंपनी की 45 वाट की एलइडी स्ट्रीट लाइट जेम पोर्टल द्वारा पांच हजार पांच सौ साठ रुपए मे एक लाइट की खरीदारी की गई है जबकि आनलाइन इसकी कीमत मात्र 1850 रुपए है , इसी प्रकार दो स्टील कंटेनर ग्यारह लाख चौरानबे रुपए मे खरीदा गया है जो वास्तविक मूल्य से तीन गुना ज्यादा है कुडा गाडी , डस्टबीन , चाइनापट्टी आदि की खरीद भी गुणवत्ता विहिन की गई है इसके अलावा फर्जी बिल बाउचर के माध्यम से शासकीय धन का बंदरबांट किया जा रहा है तथा नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष लालती देवी केवल अंगूठा लगाना जानती हैं , जिसका फायदा प्रशासक व कर्मचारी उठाते हुए मनचाहे कागजों पर अंगूठा लगवा लेतें है , उन्होंने सक्षम अधिकारी से जांच करवाकर रिकवरी कराने की मांग की है , पत्र का समर्थन नगर पंचायत के अन्य सभासदों भिखारी लाल निषाद , रामशब्द भारती , ऊषा देवी , शकुंतला , पुष्पा देवी , राजकुमार गुप्ता , रामकिंकर आदि ने करते हुए दस्तखत किया है |