गंदगी मुक्त भारत अभियान के विषय में योजना की संचालक डॉ. रुपाली सातपुते ने किया मार्गदर्शन

मुरबाड़ तहसील के देवगांव ग्रामपंचायत को दिया उपहार

ठाणे |      ठाणे जिला परिषद स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गंदगी मुक्त भारत अभियान 15 अगस्त तक ग्रामपंचायत स्तरपर किया जाएगा इस योजना की संचालिका रुपाली सातपुते ने बताया कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन के तहत जिला परिषद की अध्यक्षा सुषमा , मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल सोनवणे , उपाध्यक्ष सुभाष पवार के द्वारा किये गए आवाहन का ग्रामवासियों की ओर से इस योजना का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ग्रामीण क्षेत्रों के रहिवासी कचरा , प्लास्टिक इकट्ठा कर कचरे को जिला परिषद की ओर से लगाये गए बैनर के पास एकत्रित करने का मार्गदर्शन किया गया वहीं उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (पानी व स्वच्छता) विभाग की छायादेवी शिसोदे , मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी गीता नागर भी देवगांव ग्रामपंचायत में जाकर इस योजना के बारे में सरपंच , सदस्य , ग्रामसेवक , स्वक्षग्रही , जलसंरक्षक , आंगनवाड़ी सेविका , आशा कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के इस अभियान की विधिवत जानकारी दी इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन पंचायत समिती मुरबाड सुरुसे , कक्ष अधिकारी बांगारा , तहसील समनव्यक चंदे , गट समनव्यक वांगे आदि उपस्थित थे   |