गांव में प्रधानों की लूट खसोट हैं जारी प्रशासन बेखबर ?

बलिया |  यूपी के बलिया जिले के रसड़ा तहसील क्षेत्र के विकासखंड चिलकहर क्षेत्र के तद्दीपुर गांव में विकास कार्यों को प्रधानों द्वारा लगाया जा रहा है चुना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजीत कुमार द्वारा बताया गया कि गांव में सड़क नाली व सफाई की है समुचित व्यवस्था लेकिन हकीकत तो कुछ और ही निकली जब अब तक टीवी न्यूज़ चैनल की टीम ने पूरे गांव का भ्रमण किया तो पता चला की गांव की सड़कों पर हर तरफ गंदगी है | गंदगी का अंबार हर तरफ सड़कों पर लगा हैं , नाली का गंदा पानी जिससे वहां के रहने वाले लोगों और आते जाते राहगीर गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर कोरोना महामारी में भी स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जाता है , ग्रामीणों को संक्रमण का खतरा है , ग्रामीणों का आरोप लगाया गया की प्रधान द्वारा गांव में कोई विकास का कार्य नहीं कराया जाता , सरकारी धन की बंदरबांट होती है , गांव के ही व्यक्ति अनूप सिंह ने आरोपी लगाया की  मनरेगा कार्य में बिना मजदूर लगाएं उतार लिए जाते हैं पैसे संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से होती है सरकारी धन की बंदरबाट ग्रामीणों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा