पुलिस ने किया गरीब परिवार की मदद

नौतनवा (महराजगंज) कोरोना वायरस के संक्रामक से पूरे देश में लाकडाउन होने के कारण लोग अपने घरो मे कैद होकर रह गये है ,  इस लाकडाउन से गरीब परिवारों का बुरा हाल है ,  खास कर उन परिवारों का जो लोग दैनिक मजदूर (डेली कुआं ) खोदते हैं ,  और पानी पीते हैं , नगर में इसी क्रम में 112 नंबर की पुलिस वैन की गाड़ी गश्त कर रही थी  ।उनको पता चला कि कस्बे के बहादुर शाह नगर वार्ड नंबर 16 में एक मजदूर परिवार ऐसा है , जो काफी परेशान है ,  राम बहाल पुत्र दुलारे उनके दो लड़के एक बहू 4 बच्चे हैं ,  जो दैनिक मजदूरी कर अपनी जीविकोपार्जन करता रहा है ,  लेकिन इस लाकडाउन में मजदूरी बंद होने की वजह से काफी परेशान हो गया हैं , इस बात को संज्ञान में लेते हुऐ , 112 पुलिस वैन के सुरेंद्र प्रताप सिंह, धनंजय कुमार मिश्रा, महिला कांस्टेबल रिंकी यादव व अर्चना पुलिस के लोगों के हाथ मदद में उठे , उक्त गरीब परिवार को एक सप्ताह का राशन व 500 रुपया नगद देकर उक्त परिवार की मदद किया , इसकी सूचना जब नौतनवा चौकी प्रभारी संजय दूबे को पता चला तो उन्होंने कहा कि यह हमारे नगर क्षेत्र की बात है , हमारा भी फर्ज बनता मदद करना , वह भी अपने हमराहियो के साथ राम बहाल चौहान के घर पहुंचे कर कुछ खाद्यान्न सामग्री देकर मानवता का परिचय दिये  ।