गैलेक्सी हास्पिटल में आधी सैलरी देने पर कर्मचारियों ने जताया विरोध 

वाराणसी । महमूरगंज स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में आज सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई , गैलेक्सी हॉस्पिटल के वार्ड ब्वाय , नर्स,सफाई कर्मचारी सबने हॉस्पिटल का काम ठप कर दिया , हॉस्पिटल के सैकड़ों कर्मचारियों की मांग थी कि हम किसी तरह घर किराया,घर का खर्चा चला रहे हैं ऊपर से हमारी सैलरी आधी काट ली गई है , अपनी सैलरी की मांग को लेकर लोग गैलेक्सी हास्पिटल गए लेकिन संतोषजनक जवाब जब नहीं मिला तो क्षुब्ध होकर लोगों ने कहा जब तक हमको पूरा पैसा नहीं मिलेगा हम काम नहीं करेंगे ।
गैलेक्सी मैनेजमेंट को जब हड़ताल की सूचना मिली तो वह समझाने का प्रयास किए , कर्मचारियों का कहना है कि हम कुछ नहीं सुनेंगे , हमको सैलरी पूरी चाहिए। गैलेक्सी के मैनेजमेंट इंचार्ज प्रमोद पांडेय ने बताया कि इनकम नहीं हो रही है तो सैलरी पूरी कैसे मिलेगी , कर्मचारियों का कहना है कि ऐसी परिस्थिति में सभी कर्मचारियों का सैलरी काट लेना कहीं से न्याय संगत नहीं लगता है , कुछ कर्मचारियों ने यहां तक कहा कि जब लाखों कमाते हैं तो क्या हम लोगों की सैलरी बढ़ा देते हैं , हॉस्पिटल के मैनेजमेंट द्वारा आश्वासन दिया गया है कि हॉस्पिटल में 400 लोगों का एक परिवार है एक सप्ताह का समय दीजिए आप की पूरी सैलरी की मांग पर विचार किया जाएगा ।