गोपीगंज में शराबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, स्कार्पियों सीज

भदोही । सरकार द्वारा शराब की दुकान खोलने के आदेश के बाद ही जिले में शराब के ठेका पर भारी संख्या में शराबियों का जमावडा देखा गया , इस जगह कई ठेका पर तो सामाजिक दूरी का धज्जियां भी खुब उडाई गई , जिले के गोपीगंज में शराब का ठेका खुलते ही पहले ही दिन पुलिस को एक व्यक्ति के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया , मामला सोमवार का गोपीगंज नगर के छोटे चौराहे पर देखा गया जब एक शराबी ने तांडव मचाना प्रारम्भ कर दिया और खास बात यह भी रही कि उस समय चौराहे पर पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे थे ।
तब तक स्कॉर्पियो से आया एक शराबी राहगीरों समेत पुलिस कर्मियों को गाली गलौज देना प्रारम्भ कर दिया , जिसकी सूचना पुलिस को दी गई , सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दयाशंकर ओझा मौके पर पहुंचकर शराबी को कोतवाली ले गए , जहां शराबी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके उसके एस्कार्पियो को सीज कर दिया गया , कुछ देर बाद शराबी को मुचलके पर थाना परिसर से ही छोड़ दिया गया , वह शराबी गोपीगंज के पास का ही बताया जाता है , हालांकि शराबी के इस करतूत से जिले में काफी चर्चा हो रही है ।