गोरखनाथ पुलिस ने किया मोबाइल चोरो को गिरफ्तार 

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |       गोरखनाथ पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है शहर के अंदर काफी दिनों से सक्रिय अन्तर्राज़यीय शातिर मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाब हुए गोरखपुर के एस.एस.पी. जोगिंदर कुमार के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. कौस्तुभ के पर्वेक्षण में गोरखनाथ क्षेत्राधिकारी रत्नेश कुमार सिंह के नेतृत्व में और गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह की कड़ी मेहनत की वजह से इस गिरहों को पकड़ें में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है आपको बता दे कि ये शातिर चोर हुमांयुपुर उत्तर हरिजन बस्ती में किराए का मकान लेकर रहते थे ये पांचों शातिर चोरों में एक महिला भी शामिल थी जो इन चोरों की मदद करती थी पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ये सभी चोर देवानंद हुमांयुपुर के मकान में रहते थे वही से पुलिस ने सभी को पकड़ा पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने बताया कि हम सभी लोग चोरी के लिए नाबालिग बच्चे का इस्तेमाल करते थे चोरी करने के लिए सभी चोर अलग अलग स्थानों पर जैसे सब्जी मण्डी , दुकान , भीड़भाड़ आदि जगहों पर फैलकर ग्राहकों से किसी न किसी बहाने शरीर से सट कर मोबाइल चोरी कर लेते थे और जब मोबाइल इकठ्ठा हो जाता था तो दूसरे प्रान्तों में जाकर बेच देते थे गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास झारखण्ड व पश्चिम बंगाल राज्य में भी रहा है पुलिस जांच कर रही है सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने बताया है कि इस अपराधों से जुड़े गैंग लीडर के बारे में भी गहनता से जांच की जा रही है चोरी किये गए मोबाइल कहाँ कहाँ किन राज्यो में आपराधिक संगठनों को बेचा जा रहा था इसकी भी जांच की जा रही है चोरों के पास से कुल 24 मोबाइल बरामद किया गए है जिनकी बाजार में लगभग 3 लाख कीमत है साथ ही इनके पास से एक तमंचा व कारतूस 12 बोर भी मिला है और एक लोहे का धारदार हथियार भी इनके कब्जे से प्राप्त हुआ है इस बड़ी कामयाबी में उप निरीक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह , उप निरीक्षक दिनेश तिवारी , हेड कांस्टेबल अजय नारायण सिंह , कॉन्स्टेबल विनोद यादव , कॉन्स्टेबल महेंद्र पटेल , कॉन्स्टेबल सुधीर सिंह , कॉन्स्टेबल इम्तियाज अली और कॉस्टेबल अंशु यादव शामिल रहे    |

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :-

  1. रविउल शेख पुत्र जमाल शेख निवासी कालियाचक सुल्तानगंज थाना कालियाचक जिला माल्दा पश्चिम बंगाल
  2. जमीरुल शेख पुत्र दविरुद्दीन निवासी कालियाचक सुल्तानगंज थाना कालियाचक जिला माल्दा पश्चिम बंगाल 
  3. राहुल कुमार पुत्र संजय लोनिया निवासी बाबूपुर टिम्पाहार थाना राजमहल जिला साहेगंज झारखंड 
  4. संतोषी देवी उर्फ वैशाली पत्नी अर्जुन महतो निवासी बाबूपुर टिम्पाहार थाना राजमहल जिला साहेगंज झारखंड     
  5. मुन्ना कुमार पुत्र संजय लोनिया निवासी बाबूपुर टिम्पाहार थाना राजमहल जिला साहेगंज झारखंड