गोरखपुर में मिला चौथा कोरोना पाजेटिव मरीज

गोरखपुर /  जोखन प्रसाद  ।     गोरखपुर । जिले में कोरोना संक्रमण का चौथा मामला प्रकाश में आया है ,  ग्राम भरवल, बेलीपार में क्वॉरेंटाइन किए गए 22 वर्षीय युवक कोरोना पाजेटिव पाया गया  , मिली जानकारी के अनुसार बीती 7 मई को मुंबई से इलाज कराकर लौटे दो भाइयों को गांव में ही क्वॉरेंटाइन किया गया था , जहां उनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया था , शनिवार को उनमें से एक का रिपोर्ट  पाजेटिव होने की खबर आयी  ।

इस संबंध में कोविड-19 के प्रभारी सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने पत्रकार को बताया कि  मुम्बई से साथ   आए हुए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था, इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार को भी इसकी सूचना दे दी गई है साथ ही जिस एंबुलेंस से यह लोग आए थे उसके चालक परिचालक से भी सम्पर्क कर लिया गया है , इसके अलावा पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये हुए सभी लोगो को पहले से ही  ट्रेस कर लिया था ।