गोरखपुर में मिले चार युवक कोरोना पॉजिटिव , संक्रमितों की संख्या हुई 10

गोरखपुर  |  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में चार युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है , ऐसे में यहां कुल संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है , इसकी पुष्टी सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने की है , बता दें कि यह सभी मुंबई से गोरखपुर आए थे , प्रशासन इनकी ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाने में जुट गई है , ये चारों बाथ बुजुर्ग-हरपुर, शाहपुर-बेलघाट, इटौवा-झंगहा, जिगिना-बांसगांव के रहने वाले थे , इनके गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा , बेलीपार के कोरोना पॉजिटिव के साथ आए उरुवा के बाथ बुजुर्ग गांव का 40 वर्षीय शख्स पॉजिटिव होने की जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा के प्रभारी डॉ जेपी त्रिपाठी द्वारा दी गई है ।

उनका कहना है बाथ बुजुर्ग के एक किमी के दूरी में पड़ने वाले गांव बाथ खुर्द हरपुर, लक्ष्मीपुर, मठभताड़ी, चीनी मिल, को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है , इन गांव के लोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे , प्रशासन के माध्यम से सभी आवश्यक समान पहुंचाया जाएगा , बता दें कि आज बस्ती मंडल में 9 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं , इनमें चार बस्ती, चार सिद्धार्थनगर और एक संतकबीनगर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया गया है ।