गोला पुलिस ने मोटर साईकिल मार्च निकाल दिया कोरोना जागरूकता संदेश

गोला |  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लाक डाउन के तिसरे चरण को सफल बनाने की मंशा से जिला प्रशासन के निर्देश पर गोला पुलिस ने बाईक मार्च के साथ नगर भ्रमण कर लोगो से अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंश का पालन करने का आपील किया है  , बताते चले की जनपद में बढ़ते करोना मरीजो की संख्या को देख शासन के मंशानुरूप सतर्कता अभियान के तहत जिला प्रशासन के आलाधिकारी डीएम के विजेन्द्र पाण्डियन व एसपी शुनील गुप्ता के निर्देश पर शनिवार को गोला थाने के पुलिस कर्मियों ने थाना प्रभारी हेमेंन्द्र पाण्डेय के नेतृतव में बाईक मार्च निकाल कर नगर भ्रमण किया  ।

मार्च की शुरूआत थाना परिसर स्थित मुख्य द्वार से निकल कर उपनगर स्थित शराय ,चौक ,सिनेमा हाल रोड , गौशाला, चंद चौराहा होते हुए विसरा, अतरौरा,रानीपुर, आदि चौराहो का भ्रमण के दौरान जगह -जगह पुलिस ने रूक कर लोगो से कहा की बेवजह घरो से न निकले, सोशल डिस्टेंश का पालन करें, परिवार या पड़ोस में कोई बाहरी जिला या प्रदेश से आता है, तो तत्काल हल्का लेखपाल व स्थानीय प्रशासन को सूचना दें व साथ ही लाकडाउन में प्रशासन के सहयोग की अपील किया , इस अवसर पर प्रमुख रूप से एस एस आई गोपाल यादव,उपनिरीक्षक मु कादिर,अशोक सिंह , कृष्णकांत यादव,रंजीत तिवारी, संतोष सिंह ,विवेक चतुर्वेदी , कांस्टेबल संजय राय ,संजय यादव, अमित यादव, प्रदीप तिवारी,विनय चौहान महिला कांस्टेबल खुश्बू मौर्या ,नीसी ,मनीषा राजभर ,सरिता चौहान, आदि उपस्थित रहे   |