गौरी-गणेशोत्सव के दौरान पानी की नहीं करे कटौती

भाजपा नगरसेवक नारायण पवार ने दिया आयुक्त को पत्र

ठाणे |     मुंबई मनपा की तरह ठाणे मनपा भी 20 प्रतिशत पानी की कटौती शुरू कर दिया है इसलिए भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक नारायण पवार ने गणेशोत्सव त्योहार के दौरान पानी की कटौती नहीं करने की मांग मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से की है मुंबई मनपा ने इस साल कम बरसात होने के कारण पीने के तालाबों में पर्याप्त मात्रा में पानी जमा नहीं होने के कारण 20 प्रतिशत पानी की कटौती करने का निर्णय लिया है उसी तरह से ठाणे मनपा ने भी कटौती शुरू कर दिया है लेकिन 20 प्रतिशत से भी अधिक कटौती की आशंका जताई जा रही है जिसके के कारण ठाणेकरों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा लेकिन वर्तमान समय में मूसलाधार बरसात के कारण तालाबों में पानी का स्तर बढ़ गया है वहीं राज्य में 22 अगस्त से गणेशोत्सव शुरू होकर 1 सितंबर तक चलेगा कोरोना वायरस के कारण यह धार्मिक महोत्सव प्रसाशनिक नियमानुसार चलेगा इसलिए पानी की कटौती नही होने के लिए मनपा आयुक्त शर्मा को मेल के माध्यम से पत्र व्यवहार किया है  |