शुल्क देकर राशनिंग अधिकारी और कर्मचारी जाते हैं शौचालय

दो सालों से नलों में पानी आने का किया जा रहा है इंतजार

ठाणे |     ठाणे जिला मुख्यालय पसिर में स्थित राशनिंग कार्यालय अब खंडहर बनने की कगार पर है कब कौन सा हादसा हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है कार्यालय का ऊपरी हिस्सा टूटकर गिर रहा है किसी भी समय हादसे की संभावना बनी है इसके बाद भी राशनिंग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर खतरनाक मकान में स्थित कार्यालय में अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं यहां समस्याओं का अंबार लगा है जबकि राशनिंग विभाग द्वारा गत दो सालों से सार्वजनिक बांधकाम विभाग के साथ लगातार पाठपुरावा किया जा रहा है इतना ही नहीं राशनिंग कार्यालय के नलों में पानी गत दो सालों से नहीं आ रहा है इसके साथ ही यहां शौचालय भी नहीं है जिस कारण राशनिंग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को पे एंड यूज शौचालय का सहारा लेना पड़ता है  |

ठाणे का मुख्य राशनिंग कार्यालय जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के ही एक पुराने मकान में स्थित है बाकि मकान जर्जर बन चुका है , कब मकान का ऊपरी भाग गिर जाए गारंटी नहीं है ? वैसे ऊपीरी हिस्से के टूटने का सिलसिला जारी हो गया है जिस कारण यहां सेवारत अधिकारी और कर्मचारी हर समय संशय में रहते हैं इसके साथ ही मुख्य कार्यलय होने के कारण यहां सैकड़ों लोगों के आने – जाने का सिलसिला लगा रहता है , विभागीय कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी आना – जाना लगा रहता है राशनिंग कार्यालय मकान की बुरी स्थिति है कार्यालय भवन को लेकर सार्वजनिक बांधकाम विभाग को लिखित तौर पर सूचित किया जाता रहा है लेकिन सार्वजनिक बांधकाम विभाग द्वारा किसी तरह की पहल नहीं की गई है , बारिश में तो कार्यालय की स्थिति बहुत बुरी हो जाती है बरसात का पानी टपकने के कारण सरकारी फाईलों को सुरक्षित रखना भी चुनौती बन गया है , जल्द राशनिंग कार्यालय को किसी नई इमारत में शिफ्ट किया जाए दुख की बात है कि कार्यालय परिसर के प्रांगण में बारिश होने पर जल जमाव हो जाता है पानी निकासी की सुविधा भी नहीं है और तो और अधिकारियों और कमचारियों को शौचालय जाना पड़ा तो यहां उसकी सुविधा ही नहीं है जिस कारण वे पे एंड यूज शौचालय का उपयोग करते हैं यानी शौचालय जाने के लिए उन्हें शुल्क की अदायगी करनी पड़ती है  |