ग्रामीण अंचल में विकसित होता उच्च स्तरीय शिक्षा संकुल 

मुंबई |        बदलते समय और परिवेश के साथ साथ लोगों की सोच और विचारधारा में भी बदलाव आ रहा है कभी शहरों तक ही सीमित रहने वाली उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था आज ग्रामीण अंचलों में भी परिलक्षित होने लगी है मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ में स्थित रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल ऐसे ही विकसित हो रहे एक शिक्षा संकुल का स्वरूप ग्रहण कर रहा है मुंबई के प्रतिष्ठित टी. एस. बाफना कॉलेज , मालाड से प्रबुद्ध जनों की एक टीम ने आज रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल का भ्रमण किया , ग्रामीण अंचल में संचालित उच्च स्तरीय शिक्षा संकुल की व्यवस्था को देखकर टीम के लोग बहुत प्रभावित हुए , प्रबुद्ध जनों की इस टीम में डॉ. जिग्ना देसाई , नीता राजपूत , नीलम दुबे एवं नीता वार्ष्णेय शामिल रहे , रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य कैरोलिन मैरी ओ कनोर , चेयरमैन डॉ. अंबरीष दुबे , प्रबंधक श्रवण सिंह , निदेशक प्रमोद मौर्य , ट्रस्टी आकांक्षा सिंह , संतोष जायसवाल एवं समस्त विद्यालय परिवार ने मुंबई की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया , इसके पहले मुंबई की आई हुई टीम ने सबसे पहले प्रयाग कुंभ में स्नान किया , प्रयागराज के आईजी द्वारा अच्छा सहयोग प्रदान किया गया , तत्पश्चात टीम के लोगों ने काशी विश्वनाथ तथा मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए       |