ग्राम प्रधान की मनमानी अवैध रूप से कर रहे है शौचालय का निर्माण

महाराजगंज |       जनपद महराजगंज तहसील क्षेत्र नौतनवां के अधिकतर ग्राम सभा के ग्राम प्रधानों की काली करतूतों एवं अपनी मनमानी करने के सम्बन्ध में सुर्खियों में ज्यादा देखने को मिल रही है जो विकास कार्यों को लेकर लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं जहां भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुलभ शौचालय हर ग्राम सभा में उचित स्थान देखकर बनवाने का निर्देश दे रही है वहीं ग्राम प्रधानों की मनमानी जहां चाहे वही शौचालय का निर्माण कराकर ग्रामीणों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला जनपद महराजगंज के विकास खण्ड नौतनवां के ग्रामसभा बरनहवां का प्रकाश में आया है जहां हरिशरन पासवान पुत्र चौथी पासवान ने ग्राम प्रधान पर यह आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत भवन के बगल में खलिहान की भूमि स्थित है जहां ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय बनवाने का प्रस्ताव दिया है और उक्त खलिहान को चहारदीवारी में कैद करना चाह रहे हैं जब की उक्त खलिहान की भूमि पर हम अपना ट्रैक्टर ट्राली चोरों से सुरक्षित हेतु खड़ा कर रहे थे लेकिन चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान अवैध रूप से खलिहान की भूमि पर शौचालय का और चहारदीवारी बनवाने का कार्य करवा रहे हैं  |

आपको बता दें हरिशरन पुत्र चौथी पासवान निवासी बरनहवां जिसके घर के सामने एक खलिहान की भूमि है जहां इस बरसात के मौसम में वह अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ा करते थे वहीं ग्राम प्रधान विजय सिंह अपनी मनमानी चुनावी रंजिश को लेकर शौचालय और चहारदीवारी बनवाने के फिराक में हैं उन्होंने इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी , खण्ड विकास अधिकारी , जिलाधिकारी को लिखित देकर अवगत कराया है कि आप सभी आलाधिकारी उक्त विषय की जांच कर खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से शौचालय बनवाने का प्रस्ताव निरस्त करने की कृपा करे जो न्यायसंगत हो   |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट