छितौना में मिला करोना पाजिटिव, गाँव किया गया सील

जोखन प्रसाद / गोरखपुर  |   गोला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम छितौनाबुज़ुर्ग में रविवार को एक 55 वर्ष नामक व्यक्ति करोना पाजिटिव पाया गया जिसके बाद प्रशासन ने गांव सील कर दिया है तो वही पता चला है कि वह दमा के मरीज भी है परिजनों को क्वारनटाइन कर दिया गया है , छितौना निवासी घर पर रह कर किसानी का कार्य करते थे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे , इनका लड़का ले जाकर इन्हें जिला अस्पताल में दिखवाया था कफ की जांच हुई जो निगेटिव आया था वहां से इलाज के लिए जिले पर ही एक निजी अस्पताल में लेकर गया जहां  डॉक्टर उसे देखने के बाद सीधे मेडिकल कॉलेज भेज दिए , बीते 5 जून को लार कोविड जांच के लिये उसका मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए लिया गया जिसका रिपोर्ट रविवार को पॉज़िटिव आयी , रिपोर्ट पाजिटिव आते ही उपजिलाधिकारी गोला राजेन्द्र बहादुर व स्वास्थ्य बिभाग की टीम रविवार को ही गांव पर पहुच कर गांव को सील करा दिया साथ ही उसके परिजनोंको क्वारन टाइनी कर दिया गया , सीएचसी अधीक्षक डाॅ योगेंद्र सिंह से जब पूछा गया तो उन्होने बताया कि लल्लन प्रसाद मौर्य की रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है और बताया कि मंगलवार को जिला से सेम्पलिंग टीम पुल सेंटर वीएसएवी इंटर कॉलेज पर आ रही है पचास लोगो की सेम्पलिंग होगी जो संदिग्ध लग रहे है उनकी जांच होगी साथ ही लल्लन प्रसाद मौर्य के परिवार वालो एवं जो सम्बन्धी उनके सम्पर्क में आये है सब का सेम्पल लिया जाएगा  ।