घरों में ही मना ईद उल अजहा बकरीद का पर्व

लॉक डाउन व कोरोना संकट के चलते घरों में ही अदा की नमाज

रसड़ा / बलिया |   रसड़ा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम समुदाय का पर्व बकरीद शान्ति , एहतराम एवं अकीदत के साथ घरों में ही मनाया गया ईदगाह व मस्जिदों में नमाज पढ़ने की मनाही के कारण मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों में बकरीद की नमाज अदा कर देश , समाज व क्षेत्र की सलामती की दुआयें की वहीं हिन्दू मुस्लिम बंधुओं ने मोबाइल से या घरों पे जाकर बकरीद के त्योहार पर एक दूसरे को की मुबारकबाद दिया गया , जिसमें नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी , सपा नेता विजय शंकर यादव , बसपा के हाजी नुरुल बशर अंसारी , विधायक उमाशंकर सिंह , पूर्व मंत्री सनातन पाण्डेय , पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाण्डेय , विधायक अनुज रमेश सिंह , जिलापंचायत सदस्य संजय यादव ने भी दुरभाष से मुबारक बाद दिया बताते चले कि गाइड लाइन व रसड़ा नगर में लाक डाउन होने से लोगों ने सुबह में अपने अपने घरों में नमाज अदा की तत्पश्चात कुर्बानी का रस्म संपन्न हुआ और लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देने लगे हालांकि ग्रामीण इलाकों में लोग एक दूसरे के घरों को गये किन्तु रसड़ा नगर में लोगों का आना जाना कम ही रहा बावजूद इसके मुस्लिम समाज के लोंगो में उत्साह में कमी नहीं देखी गयी  |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा