घोडबंदर रोड से फाउंटेन होटल तक जल्द होगा ट्राफिक से निपटारा 

ठाणे / चंद्रभूषण विश्वकर्मा |       ठाणे को स्मार्ट सिटी बनाये जाने पर ठाणेकरो और बाहर से आने जाने वाले लोगो को घोड़बंदर रोड से लेकर फाउंटेन होटल तक ट्राफिक का काफी सामना करना पड़ता था लेकिन ठाणे महानगर पालिका के समाप्त होने पर तथा मीरा भाईंदर महापालिका शुरू होने की जगह पर विरल सड़क होने के कारण वाहनों का जाम कम करने के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल द्वारा गायमुख घाट से फाउन्टन होटल तक नया मार्ग बनाने का सर्वेक्षण सांसद राजन विचारे ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया ताकि ट्राफिक से निजात मिल सके , घोडबंदर मार्ग पर होने वाले जाम को टालने के लिए टिकुजीनि वाडी से बोरिवली भुयारी मार्ग तक गति देने के लिए 10 अगस्त 2016 को संसद में सांसद राजन विचारे ने शून्य प्रहर का मुद्दा उपस्थित किया था लेकिन इस कार्य मे वन विभाग से अनुमति ने मिलने से विलम्ब हुआ इस प्रकल्प पर विचारे ने सम्बंधित विभागों से घोडबंदर सड़क के जाम को कम करने के उपायों पर सवाल किए थे तो महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामण्डल द्वारा तत्काल गायमुख से फाउन्टन होटल तक 4 किलोमीटर लम्बी सड़क तैयार करने का प्लान तैयार किया और दिनांक 24 नवंबर 2017 को राज्य मंत्रिमंडल में 667 कोटि का प्रस्ताव पारित किया    |

राजन विचारे ने सर्व सम्बंधित अधिकारियों के साथ एकत्रित होकर बैठक की तथा प्रकल्पों को गति दी , साथ ही इन प्रकल्पों के लिए लगने वाले जगह वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक सुनिल लिमये से बात करके एक महीने के भीतर जगह देने का आग्रह किया तथा विधायिका गीता जैन , जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे , विरोधी पक्षनेता प्रवीण पाटिल , नगरसेवक राजू भोईर , महिला जिलाध्यक्ष स्नेहल सावंत शहर प्रमुख लक्ष्मण जंगम , पप्पू भिसे , जयराम मेसे , नगरसेवक नरेश मनेरा , सिद्धार्थ ओवलेकर तथा अन्य शिवसैनिक पदाधिकारी तथा एस.एस.आर.डी के मुख्य अभियंता सोनटक्के , अप्पर प्रधान प्रमुख वन संरक्षक मुंबई पश्चिम प्रदेश के सुनील लियमे , उपमुख्य वन संरक्षक ठाणे गजेंद्र हीरे , अप्पर प्रधानमुख्य वन संरक्षक कांदलवन , साथ ही मीरा भायंदर महापालिका आयुक्त डॉ. विजय राठौड़ , अतिरिक्त आयुक्त दिलीप ढोले , पोलीस आयुक्त सदानंद दाते , पुलिस उपायुक्त परिवहन शाखे के अमित काले , राष्ट्रीय महामार्ग के वरिष्ठ अधिकारी अग्रवाल तथा अन्य संबंधित अधिकारी के साथ सांसद विचारे ने दौरा किया , इस प्रकल्प में रस्ते को 2+2 चौड़ा करके साढ़े छह मित्र ऊंचा पिलर खड़ा करके उपसर 2+2 का एलिव्हेटेड मार्ग बनाया जाएगा तथा उसपर 4+4 का कुल 8 लेन का मार्ग वाहनों के लिए उपलब्ध किया जाएगा , यह पूरा रास्ता 4 किमी लम्बा होगा लोगो का मानना है कि यह सड़क बनने के बाद ट्राफिक समस्या से काफी लोगो को काफी निजात मिलेगा    |