भारत- चीन युद्ध में घायल सैनिकों के कल्याणार्थ किया गया रक्तदान

भदोही । पूर्वी लद्दाख के वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवन घाटी में चीनी सेना के साथ हुए झड़प के दौरान भारी संख्या में घायल भारतीय जवानों की सहायतार्थ जनपद के कांग्रेस- जनों ने जिला चिकित्सालय चेत- सिंह मे पहुंच कर रक्तदान किया गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव माबूद खां की अगुआई में जिला चिकित्सालय चेतसिंह में पहुंचे कांग्रेसजनों द्वारा पूर्वी लद्दाख के गलबन घाटी में भारत-चाइना के बीच हुए झड़प के दौरान फायरिंग में सर्वप्रथम अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,एवं घायल हुए सैनिकों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना को लेकर रक्तदान किया गया  ।
साथ ही साथ जनपदवासियों के प्रत्येक नागरिकों को देश हित में रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया इस मौके पर माबूद खान ने कहा कि हमारे 20 जांबाज सैनिक देश के लिए जहाँ शहीद हुए और काफी संख्या में जवान घायल हुए उन्हें रक्तदान करके उनकी जान बचाई जा सकती हैं सैनिकों को रक्तदान करने के लिए हम सभी कांग्रेसी अपना एक-एक कतरा खून बहाने को तैयार है इम अवसर पर रक्तदाताओं में परवेज़ हाशमी ,शशांक तिवारी , धनंजय कुमार , ,प्रदुम्म यादव के अलावा जिला चिकित्सालय चेतसिंह के कर्मचारियों में एलटी प्रमोद दुबे ,महेंद्र कुमार पाल, दिनेश कुमार यादव व सुनील पांडेय आदि मौजूद रहे   ।