भाजपा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में जलाया गया चीनी राष्ट्रपति का पुतला जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन 

बलिया  |   चीन द्वारा हुए हमले में भारत के कई जावन शहीद हो गए जिसके बाद से पुरे देश में चीन के खिलाफ लोगो में नाराजगी देखने को मिल रही है और जगह जगह पर चीन के राष्ट्पति का पुतला फुका जा रहा है आज बलिया जिले के रसड़ा में भारतीय जनता पार्टी रसड़ा द्वारा सीमा पर तैनात हमारे वीर जवानों की शहादत के विरुद्ध में चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर आक्रोश जताया गया जिसमें वरिष्ठ नेता संजय जायसवाल एवं नगर अध्यक्ष अजीत भारद्वाज ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी क्षेत्रवासी संकल्प लेते हैं कि चाइना निर्मित किसी भी सामान का प्रयोग हम लोगों के द्वारा नहीं किया जाएगा और व्यापारी भाइयों से भी आग्रह किया जाएगा कि किसी भी चाइना निर्मित सामान का बिक्री ना करें अगर देश के जवान सीमा पर लड़ रहे हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी है   |

कि हम किसी भी तरह से अपने जवानों का सहयोग करें वह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात होगी इस कार्यक्रम में उपस्थित सर्व श्री दिनेश वर्मा,गोपाल जी सोनी, संजीत खरवार, सूरज पांडे, दिलीप जी, अरविंद जायसवाल, अर्जुन जायसवाल, राजीव वर्मा, दुर्गेश गुप्ता, केदार भारती, अंजनी तिवारी, मंटू अंसारी, चांद आलम अविनाश वर्मा लव-कुश मद्धेशिया इकबाल अहमद शमीम अहमद इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे  |