छात्रों को अमानवीय तरीके से पिटाई का ठाणे भाजपा युवा ने किया विरोध प्रदर्शन

ठाणे |    महाराष्ट्र राज्य के धुलिया में मंत्री अब्दुल सत्तार के पास कोविड 19 जैसे महामारी के कारण परीक्षा नहीं होने के वजह से छात्रों के द्वारा जमा परीक्षा शुल्क लौटाने व इस साल शिक्षा शुक्ल कम करने की मांग को लेकर गए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को मंत्री के सुरक्षा रक्षकों ने बेरहमी से पिटाई कर दिया इस दर्दनाक घटना की नींदा व अमानवीय घटना का ठाणे शहर भाजपा युवा मोर्चा ने विरोध करते हुए जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर को एक निवेदन दिया साथ ही इस शर्मनाक घटना में शामिल दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी निवेदन के माध्यम से किया इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक निरंजन डावखर , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निलेश पाटील , कार्यकारणी सदस्य रमेश सागले , नौपाडा युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत कलांबते , विनायक गाडेकर आदि उपस्थित थे  |