राजपत्रित अधिकारियों व सीओ पेशी के साथ डी.आई.जी. / एस.एस.पी. ने की बैठक 

गोरखपुर |      अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए चोरी व वर्षों से लंबित विवेचनाओं को त्वरित गति से विवेचना करते हुए वादी को न्याय संगत न्याय देने के लिए सी.ओ. पेशी व राजपत्रित अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में डी.आई.जी. / एस.एस.पी. जोगिंदर कुमार बैठक कर वर्षों से पढ़े लंबित विवेचना के संबंध में जानकारियां प्राप्त की और उन्होंने कहा कि सी.ओ. पेशी मुंशी को किसी के बहकावे या दबाव में कभी नहीं आना चाहिए क्योंकि सीओ पेशी मुंशी पुलिस विभाग का विशेष अंग है इसलिए मुंशीयों को निष्पक्ष , निडर , कर्तव्यनिष्ठ होते हुए फरियादियों की पत्रावली को जांच करते हुए पत्रावली को अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित करना चाहिए जिससे उपरोक्त संबंधित अधिकारी उक्त पत्रावली पर अपना सही निर्णय न्यायोचित दे सकें जिससे संबंधित क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक वर्षों से पड़ी विवेचना नया संगत तर्क देते हुए कोट को प्रेषित कर सकें , थानों के मुंशी से बराबर संपर्क बनाते हुए विवेचना कर रहे विवेचकों से पर्चा काटकर सीओ कार्यालय कि की किसी भी मुंशी की शिकायत उच्च अधिकारियों के कार्यालय पर नहीं आनी चाहिए , किसी के साथ भेदभाव का बर्ताव न करें , न्याय संगत उचित कार्य करें जिससे वादी को न्याय मिल सके , बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार , पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी , पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर एम.पी. सिंह , सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज राहुल भाटी , क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला , क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी. पी. सिंह , क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह , क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा दिनेश कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र , कृष्ण नारायण , क्षेत्राधिकारी बांसगांव जगत नारायण , क्षेत्राधिकारी गोला श्याम देव , सी.ओ. ऑफिस अशोक शुक्ला सहित एस.एस.पी. , पी.आर.ओ. व रीडर मौजूद रहे       |