जगदीशपुर चौकी इंचार्ज ने कच्ची शराब के बिरुद्ध चलाया अभियान, एक को किया गिरफ्तार

कच्ची शराब बनाने की सामग्री भी की गई बरामद

कुसम्ही बाजार गोरखपुर  ।   जिले के कप्तान डॉक्टर सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार जनपद में लगातार कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है और आगे भी निरंतर प्रयास जारी रहेगा आपको बता दें कि जिले के अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में कच्ची के विरुद्ध अभियान चलाकर छापेमारी कर निरंतर कार्यवाही की जा रही है ,  मालूम हो कि इसी क्रम में खोराबार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर चौकी इंचार्ज श्याम मोहन ने बुधवार को देखभाल क्षेत्र एवं चेकिंग के दौरान ग्राम जगदीशपुर पासी टोला में मय हमराही के साथ छापेमारी कर कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त दीपक पासवान पुत्र स्वर्गीय पतरु को गिरफ्तार कर लिया है   ।

वह ग्राम भैरोपुर थाना कैंट का स्थाई निवासी है जो जगदीशपुर के पासी टोला में कच्ची शराब का अवैध कारोबार चला रहा था आपको यह भी बता दें कि जगदीशपुर चौकी इंचार्ज श्याम मोहन ने कच्ची शराब मे लिप्त कारोबारी को हिरासत में लेने के साथ साथ उसके कब्जे से दो जरीकैन मे 20 लीटर कच्ची शराब एक कुंटल 10 किलो ग्राम लहन शराब बनाने के उपकरण व यूरिया खाद एवं नौसादर भी बरामद किया तत्पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध 60/ 63 आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी के अंतर्गत कार्रवाई की गई तथा बरामद लहन व भट्टी को मौके पर नष्ट किया गया  ।