जन्मदिवस पर वैती ने दूर की रोगियों की व्यथा

ठाणे | एक ओर जहां ठाणे शहर कोरोना के कहर सेपस्त होता प्रतीत हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर शिवसेना के वरिष्ठ नगरसेवक और पूर्व महापौर अशोक वैती ने अपने जन्मदिवस पर सेवाभावी आयोजन कर रोगियों की राहत दी , जन्मदिवस पर किसी तरह के सार्वजनिक आयोजन पर विराम लगाकर उन्होंने विभिन्न रोगों से ग्रस्त लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया , इसी अवसर पर उन्होंने प्रभाग में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसका लाभ सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने उठाया , लोग जन्मदिवस पर फटाखे फोड़ते हैं लेकिन ऐेसे अवसर पर वे आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शामिल होकर शिविर का शुभारंभ अपने हाथों से किया , इस शिविर में कई रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरोंकी भरमार देखी गई , स्थानीय नागरिकों में महिलाओं , पुरुषों , युवा और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई , सैकड़ों लोगों ने इस अवसर का लाभ उठाया |

स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करने के पहले उन्होंने काजूवाडी स्थित साईं बाबा मंदिर में जाकर माथा टेके , इस मौके पर भी उन्होंने साई बाबा से कामना की कि ठाणे शहर में कोरोना का कहर कम हो और ठाणे के पूर्व उपमापौर और महापौर रहे ठाणे मनपा में सभागृह नेता वैती के चाहनेवालों की ठाणे शहर में भरमार है इसके बाद भी कोरोना के मद्देनजर उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि काजूवाडी स्थित उनके जनसंपर्क कार्यालय पर भीड़ जमा नहीं हो , इसके बाद सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन करते और मास्क लगाए लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर कुछ दूरी से ही उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी , इसके साथ ही वैती के जनसंपर्क कार्यालय पर ऑटोमेटिक सिनेटाइजर मशीन उपलब्ध होने के कारण जो भी व्यक्ति बधाई देने आए उन्हें सेनिटाइज होना पड़ता था , इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर के समापन के बाद वैती ने शिविर आयोजन में सहयोग देनेवाले डॉक्टरों तथा अन्य कर्मियों का सत्कार करने के साथ ही उनके प्रति आभार व्यक्त किया |