जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे हुए सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रति जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया

महाराजगंज नौतनवा |

आतंकवादियो की शरणस्थली बने देश के प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जससे यह देश विश्व समुदाय से अलग-थलग पड़ जाय  —- गुड्डू खान

बृहस्पतिवार को जम्मू एवं काश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए उरी से भी बड़े व भयावह आतंकी हमले में शहीद होने वाले भारत के वीर सपूतो की याद में आज गुड्डू खान अध्यक्ष न.पा.प. नौतनवा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में नगर वासी नगर की सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के प्रति अपना जबरजस्त विरोध प्रदर्शन किया और भारत सरकार से पाकिस्तान की धरती से आतंवादी गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित करने वाले मौलाना मसूद अजहर को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की ।

यह जुलुस गुड्डू खान के आवास से निकला विशाल जुलुश सरदार शहीद भगत सिंह चौक होते हुए गांधी चौक पहुचा और वहां पर आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर का पुतला फ़ूककर अपना विरोध प्रदर्शन किया ,  इस अवसर पर श्री खान ने बताया कि “,आतंकवादियों ने जिस कायराना पूर्ण कार्य कर हमारे वीर जवानों की हत्या की है |

उसकी हम घोर शब्दो मे निंदा करते है और विश्व समुदाय से अपील करते है कि ऐसे आतंकवादियो की शरणस्थली देने वाले देश के प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जससे यह देश विश्व समुदाय से अलग-थलग पड़ जाय ।

इस विरोध प्रदर्शन में बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, राजेश ब्वाएड, किसमती देवी, राजेन्द्र जाय ., व्रिजेश मणि, धीरेन्द्र सागर, रामनारायण गौतम, रोहित चौहान, दिलीप जाय ., प्रमोद पाठक,  संजय मौर्या,  गौतम कुशवाहा, अशोक कुमार, राजू अग्रहरि, भुवाल वर्मा,  गुड्डू तिवारी, राजकुमार अग्रहरि, डॉ. जे.पी. गौतम, सादाब अन्सारी, बबलू लारी, अनुज राय, राहिल अख्तर, गुड्डू अन्सारी, विवेक शुक्ला, मनोज जाय. आदि लोग उपस्थित रहे ।