अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जयसवाल समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

महाराजगंज
आकाश अग्रहरी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  के अवसर पर जयसवाल समाज नौतनवा द्वारा  जयसवाल सभा अतिथि भवन में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया सभागार में उपस्थित योगा प्रेमियों को योगा प्रशिक्षक  राकेश मद्धेशिया , संजय मद्धेशिया , मदन जयसवाल के नेतृत्व में योग के 56 आसन द्वारा योग कराया गया यह जानकारी जयसवाल समाज के अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी  |

 इस अवसर पर उपस्थित  योग्य प्रेमियों को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि योग ही एक ऐसी प्राचीन पद्धति है जिसमें मानव स्वस्थ रह सकता है रोगों से पूरी तरह से मुक्त रहेगा आज जीवन की अनियमित दिनचर्या से और आधुनिक जरूरतों की पूर्ति के लिए व्यक्ति तनाव  से गुजर रहा है |
योग ही एक ऐसी प्राकृतिक दवा है जिसमें हम मानसिक रूप से वह शारीरिक रूप से पूरी तरह निरोगी व स्वस्थ रह सकते हैं समाज के संरक्षक नंदलाल जायसवाल सीताराम लोहिया बद्री प्रसाद अग्रहरी इंजीनियर रमेश गुप्ता ने भी अपने विचार प्रकट किए इस अवसर परउमेश जायसवाल, संतोष जायसवाल, महबूब अंसारी, कृष्ण गोपाल, लालमन प्रसाद, संजय मिश्रा, सुशील, ठाकुर अग्रहरि, विश्वनाथ, ओमकार, रामकरन यादव, दिवाकर मिश्रा, बच्चू लाल चौरसिया, योगेंद्र मद्धेशिया, शत्रुघ्न जायसवाल, ईश्वर चन्द, अन्नु मिश्रा, सहित सैकड़ों योगा प्रेमी उपस्थित रहे  ।