जयमाता दी कॉम्पलेक्स के लोगों के आरोग्य से खिलवाड़ ?

कशेली | कोरोना ने पूरे विश्व मे हाहाकार मचा रखा है जिसके बाद साफ पानी और सही चीजो का इस्तेमाल करने के लिए जानकर लगातार अपील कर रहे है लेकिन ठाणे से सटे कशेली में लोगो के स्वास्थ्य के साथ खूलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है , गौरतलब है कि कशेली के जयमाता दी कॉम्पलेक्स स्थित पहला सोसाइटी में लगभग 1500 नागरिकों का समुह रहता है जहां के लोग कोरोना के कारण अपनी बुनियादी जरूरतों से मोहताज हैं और बिल्डर के दिखाए गए बड़े बड़े सपने मानो नींद के सपने जैसा साबित हुआ ,लगातार हो रहे वारिश के यहां के लोगों का जन जिवन अस्त व्यस्त हो गया है और प्रशासन द्वारा इस लोगो को लगातार गंदा पानी पिलाया जा रहा है जिसको लेकर समाजसेवक अतुल तिवारी ने इस समस्या को शासन प्रसाशन तक पहुचाने और लोगो की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास रत हैं किन्तु इस अंधी और बहरी प्रशासन को ना इन लोगो की तकलीफें दिखाई दे रही है और ना ही सुनाई दे रही है और दिनप्रतिदिन और भी गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है और लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबुर है लेकिन इस शासन और प्रशासन को कुछ फर्क नही पड़ रहा है |

हालांकि वोट बैंक के लिए काम करने वाले स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है जिसके वजह से आने वाले चुनाव में कॉम्पलेक्स के लोगो ने चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है , सूत्रों की माने तो जयमाता दी फेड्रेशन के माध्यम से बार बार निवेदन देने के बावजूद भी यहां के ग्राम पंचायत समस्यायों को नजरअंदाज कर रही है देखना यह दिलचस्प होगा कि इस मामले में महाराष्ट्र शासन और स्थानीय प्रशासन क्या अहम भूमिका निभाती है और जयमाता दी कॉम्पलेक्स के नागरिकों के साथ कब तक न्याय करती है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *