श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में लगाई आस्था की डुबकी

गोला / गोरखपुर ।   रविवार को सूर्यग्रहण सुबह 9:15 बजे आरंभ होकर दोपहर बाद 3:04 मिनट तक लगा रहा जैसे ही सूर्यग्रहण समाप्त हुआ वैसे ही सरयू नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया , श्रद्धालु घाट पर पहुंच कर स्नान कर दानपुण्य किये बता दें कि गोला उपनगर एवं क्षेत्र के विभिन्न सरयू नदी के घाटों पर गांव से पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान कर दान पुण्य किया गोला उपनगर के प्रसिद्ध बेवरी घाट , श्याम घाट , पक्का घाट , पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ देखी गई , गोला क्षेत्र के बारानगर कालिका मन्दिर घाट , रतनपुर , तिरागांव , कौड़िया , देवईपीपर , रामामऊ , बिसरा , बरदेसिया , तुर्कवलिया , मेहड़ा , नरहन , मदरिया , मदरहा , दलुआ आदि घाटों पर भी श्रद्धालु भक्त जनों की भारी भीड़ स्नान करते दिखाई पड़ी  भक्त जनों ने पवित्र पावनी मां सरयू नदी में डुबकी लगाकर पुण्य-लाभ अर्जित किया ।