जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने बच्चों को बाटा स्वेटर 

महाराजगंज / विनय त्रिपाठी |      महाराजगंज के जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार द्वारा सदर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बडहरा रानी में ठंड से बच्चो को बचाने हेतु 209 बच्चो को स्वेटर का वितरण किया , इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक तौर पर बच्चो के साथ अध्यापक द्वारा अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करें तो बच्चो को आगे बढ़ने में बहुत बड़ा योगदान होगा , बच्चो में रहन सहन व संस्कृति प्राथमिक से ही शुरू होता है इसलिए अध्यापक अपने मनो भाव के साथ बच्चो के साथ शिक्षा व प्राथमिक संस्कृति प्रदान करें , जिससे भविष्य में काम आये
बच्चे भी अध्यापक द्वारा दिये गये शिक्षा को अध्यन करें और अपने जीवन में उतार कर भविष्य को सवारे , यह विद्यालय इग्लिंश मीडियम स्कूल है विद्यालय में 209 बच्चे है 4 अध्यापक व 3 शिक्षामित्र तैनात है इस अवसर पर ए.बी.एस.ए. श्याम सुन्दर पटेल व खण्ड शिक्षाधिकारी उपस्थित रहे      |