क्षेत्र पंचायत की बैठक मे प्रस्तावों एंव सुझावों पर हुई चर्चा 

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      गोला ब्लाक सभागर मे शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिला पंचायत सदस्य , क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम प्रधान आदि ने प्रतिभाग कर अपने प्रस्तावों व सुझावों का आदान प्रदान किया , बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख रत्नेश यादव ने कहा कि यह वर्ष गत पंचायती कार्यकाल का अंतिम वर्ष है जनता के हितों को ध्यान मे रखकर ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यों को महत्व दिया जाए तथा उसके अनुरूप कार्य संपादित किया जाए , बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल ने कहा कि विगत दो वर्षों के दौरान गावों के निरीक्षण मे जो भी कमियां पाई गई हैं उनको दूर करने का संभव प्रयास किया गया है तथा गावों के विकास कार्यों मे जो भी चुनौतियां है उन्हें दूर करने का भरपूर प्रयास जारी है हमने खेलकूद मैदान , बागवानी सहित विभिन्न क्षेत्रों मे कालजयी कार्य किया है आगे हम जल संरक्षण , ग्रीन हार्वेस्टिंग , वाटर रिसाइक्लिंग पर फोकस करते हुए कार्य करने की तैयारी मे हैं इसके अलावा हमारी योजना है कि ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने के लिए डंपिंग ग्राउंड का निर्माण कराया जाए क्योंकि ग्राम पंचायतों मे नालियों की सफाई के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट वहीं नाली किनारे छोड दिया जाता है जो पुनः उसी नाली मे गिरकर गंदगी का कारण बनतें है इसके लिए एक ब्लाक स्तर पर एक कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था की जाए तथा न्याय पंचायत स्तर पर रोस्टर वाइज सफाई करवाकर नाली से निकलने वाले कूड़ो को डंपिंग ग्राउंड मे स्टोर करवाया जाए तथा प्राथमिक विद्यालयों मे दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग सुलभ शौचालय निर्माण की व्यवस्था भी कराने का कार्य किए जाने की योजना है कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेंद्र सिंह , पशुचिकित्सा अधिकारी समदर्शी सरोज सहित अनेक विभाग के लोगों ने आवाश्यक जानकरी प्रदान की , पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी रामअधार यादव ने कृषि संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कि , संचालन ए.डि.ओ. पंचायत शैलेस राय ने किया , इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कन्नौजिया , रिन्टू चन्द , सच्चिदानंद राय , श्यामदेव यादव , अजय राजभर , देवेंद्र पाण्डेय सहित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य गण मौजूद रहे    |